SBI Home Loan Rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सस्ते में होम लोन ऑफर लेकर आया है. इस नए ऑफर को कैंपेन रेट्स नाम दिया गया है.
SBI Home Loan 2023 : अगर आप काफी समय से अपना घर बनाने या लेने की सोच रहे हैं, लेकिन पैसों की कमी के करण से यह पूरा नहीं हो रहा तो अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरती नहीं है। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ‘अभियान दर’ के नाम से एक नया कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरों पर 30 से 40 बीपीएस तक की छूट दी जा रही है। वहीं, नए ऑफर के तहत ब्याज दर को 8.60 प्रतिशत रखा गया है। ग्राहक इस ऑफर का लाभ 31 मार्च तक उठा सकते हैं।
क्रेडिट स्कोर के आधार पर मिलेगी छूट
एसबीआई की होम लोन दरें क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग होती हैं। सबसे ज्यादा छूट पाने के लिए 700 से 800 या इससे अधिक क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है। 800 से अधिक या उसके बराबर सिबिल स्कोर पर 8.90% की सामान्य दरें ऑफर की जा रही हैं। दूसरी तरफ, 700 से 750 तक के क्रेडिट स्कोर पर सामान्य दरें 8.60% और 8.70% हैं, जिसमें 40 बीपीएस रियायत की पेशकश की गई है।
कम सिबिल स्कोर वाले के लिए भी छूट
SBI अच्छे स्कोर वाले ग्राहकों के अलावा, एनटीसी / नो सिबिल / -1 स्कोर वाले उधारकर्ताओं को भी 30 बीपीएस की रियायत दे रही है। इन्हें 8.80% की होम लोन दरें भी ऑफर की जा रही हैं, जबकि सामान्य दरें 9.10% हैं।
रियायत में शामिल हैं ये चीजें
इन ब्याज दरों में छूट मिलने के अलावा इनमें अलग से किसी भी रियायत को शामिल नहीं किया गया है। महिला उधारकर्ताओं को मिलने वाली 5 बीपीएस रियायत और आपोन घर योजना के लिए उपलब्ध 5 बीपीएस रियायत को इसी ऑफर में शामिल किया गया है। वहीं, 750 या उससे अधिक सिबिल स्कोर वाले उधारकर्ताओं के लिए मैक्सगैन और रियल्टी ऋण के लिए 5 बीपीएस की रियायत दी जा रही है।