IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस लिए खुशखबरी, इसी महीने टी20 मुकाबले में भिड़ेंगे दोनों देश

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस लिए खुशखबरी, इसी महीने होगा टी20 मुकाबला।

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर है। दाेनों देशों के बीच इसी महीने मुकाबला देखने को मिलेगा। बता दें कि दोनों देशों की मेंस टीमों बीच आखिरी मुकाबला टी20 विश्व कप 2022 में देखने को मिला था। जबकि हाल ही में अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी।


India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को इसी महीने महामुकाबला देखने को मिलेगा। बता दें कि दोनों देशों की मेंस टीमों बीच आखिरी मुकाबला टी20 विश्व कप 2022 में देखने को मिला था। जबकि हाल ही में अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम को धूल चटाई थी। वहीं अब एक बार फिर दोनों देशों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मुकाबला आईसीसी टी20 महिला विश्व कप 2023 के तहत साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाएगा। ऐसे में फैंस को सीनियर टीम इंडिया से भी जीत की उम्मीद रहने वाली है।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत 10 फरवरी से होगी। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप बी में हैं। इन दोनों के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीमें भी ग्रुप बी में हैं। वहीं, ग्रुप ए में मेजबान दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश है। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच 12 फरवरी को न्यूलैंड्स, केप टाउन में शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा।

ये वीडियो भी देखे
26 फरवरी को होगा फाइनल मुकाबला
आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 10 से 26 फरवरी के बीच खेला जाना है। इस विश्व कप में 10 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच कुल 23 मुकाबले खेले जाने हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को न्यूलैंड्स, केप टाउन में होगा। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था। ऐसे में फैंस को सीनियर टीम से भी ऐसी ही जीत की उम्मीद है।
भारतीय टीम स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, रेणुका ठाकुर, राधा यादव, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर और शिखा पांडे।

पाकिस्तान टीम स्क्वाड
बिस्माह मारूफ (कप्तान), आलिया रियाज, ऐमेन अनवर, आयशा नसीम, फातिमा सना, सदफ शमास, जवेरिया खान, मुनीबा अली, निदा डार, ओमिमा सोहेल, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, सिदरा नवाज, तुबा हसन और सिदरा अमीन।


यह भी पढ़े 

 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!