SIM Card Check : आजकल धोखेबाज लोग आम लोगों की Aadhaar ID पर सिम लेकर साइबर फ्रॉड जैसी गतिविधियां कर रहे हैं।
ऐसे में अगर आपकी ID पर कोई अनजान सिम एक्टिव हो, तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। इस समस्या के समाधान के लिए भारत सरकार ने https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पोर्टल लॉन्च किया है।
ये वीडियो भी देखे
कैसे पता करें आपकी ID पर कितनी SIM एक्टिव हैं?
- https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ वेबसाइट पर जाएं।
- अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP की मदद से लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर आपकी Aadhaar ID पर रजिस्टर्ड सभी सिम की जानकारी दिखेगी।
- यदि कोई अनजान नंबर दिखाई दे, तो उसे ‘Not My Number’ सिलेक्ट करें और Report पर क्लिक करें।
- शिकायत के बाद आपको एक टिकट ID मिलेगा, और वह नंबर आपकी ID से हटा दिया जाएगा।
एक ID पर कितनी SIM हो सकती हैं?
- एक ID पर अधिकतम 9 सिम एक्टिव हो सकती हैं।
- जम्मू-कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर राज्यों में यह सीमा 6 सिम है।
क्यों जरूरी है यह जानकारी?
अगर आपकी ID से रजिस्टर्ड सिम का इस्तेमाल धोखाधड़ी या गैर-कानूनी कामों के लिए हुआ, तो कानूनी मुसीबत में आप फंस सकते हैं। इसलिए अपनी ID पर एक्टिव सिम की जांच करना और अनजान सिम की तुरंत शिकायत करना बेहद जरूरी है।
Related Post
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!