Jio True 5G लॉन्च, दशहरे पर इन शहरों के यूजर्स को मिलेगी सर्विस, साथ में है वेलकम ऑफर

Jio True 5G

Jio True 5G Offer: जियो ने अपनी 5G सर्विस का ऐलान कर दिया है कंपनी चार शहरों में 5G सर्विस लॉन्च कर रही है. इस सर्विस का फायदा आप कल यानी 5 October (दशहरा) से उठा सकेंगे. कंपनी ने सर्विस के साथ वेलकम प्लान का भी ऐलान किया है. आइए जानते हैं Jio True 5G सर्विस किन शहरों में मिलेगी और इसके लिए यूजर्स को क्या करना होगा.

Airtel के बाद Jio ने अपनी 5G सर्विस का ऐलान कर दिया है. Jio True 5G सर्विस को आप दशहरा के मौके पर इस्तेमाल कर सकेंगे. शुरुआत में कंपनी ने दिल्ली, वाराणसी, मुंबई और कोलकाता मे अपनी सर्विस को लाइव करेगी. कल यानी 5 अक्टूबर से अगर आप इन शहरों में रहते हैं, तो 5G सर्विस यूज कर सकेंगे. 

इस मौके पर कंपनी ने एक वेलकम ऑफर भी जारी किया है. वेलकम ऑफर के तहत कंपनी कंज्यूमर्स को 5G सर्विस एक्सपीरियंस करने का एक मौका दे रही है. जियो का कहना है कि वे यूजर्स सर्विस एक्सपीरियंस करके अपना फीडबैक दे सकते हैं, जिससे उन्हें सर्विस को और बेहतर करने में मदद मिलेगी. 

ये वीडियो भी देखे

आपको बता दें कि सभी 5G हैंडसेट यूजर्स को कल से JIO 5G नहीं मिलेगा, बल्कि इसे कंपनी ने अभी इन्वाइट बेस्ड रखा है. 5G के लिए इन्वाइट 5G हैंडसेट यूजर्स को ही मिलेगा, लेकिन कितने यूजर्स को कंपनी इन्वाइट भेजेगी ये साफ नहीं है. कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है. 

Jio True 5G

मिलेगी 1Gbps की स्पीड

जियो की सर्विस स्टैंड अलोन आर्किटेक पर काम करेगी. इसमें यूजर्स को एडवांस 5G नेटवर्क मिलेगा. साथ ही पुराने 4G नेटवर्क पर निर्भर भी नहीं रहना होगा. इसमें यूजर्स को लो-लेटेंसी, मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेशन, 5G वॉयस, एज कम्प्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग जैसे फंशन मिलेंगे.

कंपनी 700 MHz, 3500 MHz और  26 GHz बैंड्स पर सर्विस प्रोवाइड करेगी. Jio एक मात्र कंपनी है, 700 MHz के बैंड पर 5G सर्विस प्रोवाइड कर रही है. इससे आपको बेहतर नेटवर्क कवरेज मिलने की उम्मीद है. 

इसके साथ ही कंपनी वेलकम ऑफर भी दे रही है. इस ऑफर के तहत कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा 1 Gbps+ की स्पीड पर मिलेगा. कंपनी जल्द ही दूसरे बीटा ट्रायल शहरों की लिस्ट जारी कर सकती है. 

बीटा ट्रायल का मिलेगा फायदा

यूजर्स तब तक बीटा ट्रायल यूज कर सकते हैं, जब कंपनी उस शहर में नेटवर्क कवरेज को पूरा नहीं कर ले. वहीं कंपनी इसके लिए लोगों को इन्वाइट भी भेजेगी. यानी इसका फायदा सभी को नहीं मिलेगा. हालांकि, ज्यादातर यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा, जिनके पास 5G सपोर्टेड 5G फोन है और वे इनेबल्ड एरिया में रहते हैं.

इसके लिए यूजर्स को नए सिम या नए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी. हां, उन्हें एक 5G स्मार्टफोन जरूर चाहिए होगा. कंपनी ने अभी तक प्लान्स का खुलासा नहीं किया है. मुकेश अंबानी ने 5G सर्विस लॉन्च के मौके पर जानकारी दी थी कि यह सर्विस अफोर्डेबल होगी.

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi