खराब वायरिंग: जब भी घर पर इन्वर्टर लगाएं तो उसकी वायरिंग का खास ख्याल रखें। अगर वायरिंग सही नहीं होती है तो इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है और आग लग सकती है। ऐसे में सही वायरिंग का ख्याल रखना बेहद ही जरूरी है।
पानी का समय पर न भरना भी है वजह: हर इन्वर्टर की बैटरी में पानी का लेवल चेक करना जरूरी होता है। क्योंकि जितना हम इन्वर्टर इस्तेमाल करते हैं उतना ही उसका पानी कम होता है। इसकी बैटरी में डिस्टिल्ड वॉटर डाला जाता है। अगर इसका लेवल कम हो जाए तो बैटरी बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। सिर्फ डैमेज ही नहीं, बल्कि इसमें आग भी लग सकती है। ऐसे में समय-समय पर वॉटर लेवल की जांच कराते रहना चाहिए। अगर पानी कम हो तो आपको इसमें पानी रिफिल भी समय पर कराना चाहिए।
तापमान सही रखना है जरूरी: कई बार हम इन्वर्टर को ऐसी जगह पर रख देते हैं जहां पर वेंटिलेशन सही नहीं होता है। ऐसा होने पर इन्वर्टर गर्म हो जाता है और उसमें आग लग सकती है। ऐसे में इन्वर्टर को ऐसी जगह रखें जहां पर वेंटिलेशन सही हो।