Mahindra XUV 3XO हुई लॉन्च ! माइलेज और सेफ्टी है जबरदस्त, जानिए कितनी है कीमत

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी प्रतिक्षित एसयूवी Mahindra XUV 3XO को भारत में लॉन्च (Mahindra XUV 3XO launched in India ) कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की कीमत मात्र 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। दरअसल इस Mahindra XUV 300 के अपडेटेड वर्जन में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स और टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है।

लुक और डिज़ाइन:

सबसे पहले एसयूवी के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे स्पोर्टी लुक दिया है। पहली नज़र में यह आपको XUV400 इलेक्ट्रिक की याद दिलाता है। पूरी तरह से नए फ्रंट फेस के साथ इसका डिज़ाइन काफी हद तक महिंद्रा की ‘बीई’ लाइन-अप से प्रेरित लगता है। , इसमें नए डिजाइन की ड्रॉप-डाउन एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें, त्रिकोणीय इंसर्ट के साथ नया ग्रिल सेक्शन और नए हेडलैंप हैं। एसयूवी के पिछले हिस्से को भी बिल्कुल नए तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमें सी-शेप का एलईडी बड़ा टेल लैंप लगा है।

केबिन और विशेषताएं:

कंपनी इसके केबिन को भी प्रीमियम टच देगी, इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड, बड़ा 10.25” इंफोटेनमेंट सिस्टम और सराउंड साउंड स्पीकर होने की उम्मीद है। इस एसयूवी में रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी दिया जा रहा है जो एड्रेनॉक्स ऐप से ऑपरेट होगा। इसका मतलब है कि आप अपने स्मार्टफोन से ही कार के केबिन का तापमान नियंत्रित कर पाएंगे।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में XUV 3XO में सबसे बड़ा सनरूफ है। इसका मतलब है कि कार के अंदर से खुले आसमान का नजारा और भी भव्य होगा। इसमें हरमन कार्डन का बेहतरीन ऑडियो सिस्टम होगा, जो 7 स्पीकर से लैस होगा। मनोरंजन के लिहाज से यह फीचर काफी बेहतर है। इसके अलावा वायरलेस एप्पल कार प्ले/एंड्रॉइड ऑटो, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स इसे और भी बेहतर बनाते हैं।

Mahindra XUV 3XO

शक्ति और प्रदर्शन:

जहां तक पावरट्रेन की बात है तो इस एसयूवी को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी महज 4.5 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। यानी पावर और परफॉर्मेंस में बड़ा बदलाव आएगा।

इंजन ऑप्शनपावर आउटपुट
1.2-लीटर  पेट्रोल109bhp/200Nm
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल129bhp/230Nm
1.5-लीटर डीजल115bhp/300Nm

माइलेज भी है अच्छा:

कंपनी का कहना है कि महिंद्रा XUV 3XO के एंट्री लेवल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसका मैनुअल वेरिएंट 18.89 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है और ऑटोमैटिक वेरिएंट 17.96 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है। 1.5 लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। डीजल मैनुअल वेरिएंट 20.6 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है और ऑटोमैटिक वेरिएंट 21.2 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है।

सुरक्षा है जबरदस्त :

सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, ईएसपी (महिंद्रा का कहना है कि यह वही है जो XUV700 में इस्तेमाल किया गया है) और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं। टॉप वैरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और ऑटो-होल्ड, हिल-स्टार्ट और हिल डिसेंट असिस्ट के साथ लेवल 2 ADAS मिलता है।

Mahindra XUV 3XO के वेरिएंट्स और कीमत: 

 

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
MX1 Pro7.49 लाख रुपये
MX2 Pro8.99 लाख रुपये
MX2 Pro AT9.99 लाख रुपये
MX39.49 लाख रुपये
AX510.69 लाख रुपये
AX5L MT11.99 लाख रुपये
AX5L AT13.49 लाख रुपये
AX712.49 लाख रुपये
AX7L13.99 लाख रुपये

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!