PM Kisan Samman Nidhi Yojana : केंद्रिय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगी। इस दौरान सरकार कई योजनाओं को अमल करने के लिए आने वाले व्यय से संबंधित बजट को आवंटित करेगी।। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आम बजट 2023-24 में भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए कुछ बड़ा एलान कर सकती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : इस स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की यह आर्थिक सहायता हर साल 3 किस्तों के माध्यम से दी जाती है। गौरतलब बात है कि कोरोना महामारी आने के बाद खाद्य दामों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में किसानों की लागत में एक बड़ी वृद्धि देखने को मिली है।
बजट आने से पहले इस बात की बड़ी संभावना व्यक्त की जा रही है। सरकार इस बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि में वृद्धि कर सकती है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Installment : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 12 किस्त को जारी किया जा चुका है। वहीं आने वाले वक्तों में केंद्र सरकार 13वीं किस्त भी जारी कर सकती है।
देशभर में करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार 13वीं किस्त फरवरी महीने के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है।
देश में करोड़ों किसान भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस स्कीम का उद्देश्य उन किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है, जिन्हें गरीबी के कारण खेती करते समय कई तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।