स्वामित्व योजना का जिला स्तरीय समारोह: डूंगरपुर जिला के 11478 पट्टा वितरण से लाभार्थियों को मिला मालिकाना हक

स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के 51411 राजस्व गांवों में 58 लाख पटटे-प्रॉपर्टी पार्सल का किया वर्चुअल वितरण

गरीब की वेदना को किया दूर, दिया मालिकाना हक : सांसद गरासिया

स्वामित्व योजना 2025 : डूंगरपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामित्व योजना का उद्देश्य गरीब को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य है, गांव में रहने वाले गरीब व्यक्ति को भी कानूनी हक मिल सकें। उन्होंने इस योजना को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आधार देने वाला बताया, जिससे आर्थिक गतिविधियों के नए रास्ते खुल सकेंगे। साथ ही जमीन के लिए होने वाले विवादों से निजात मिल सकेगी।

ये वीडियो भी देखे

उन्होंने कहा कि स्वामित्व एवं भू आधार से गांव के विकास को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए पिछले दशक में महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रभावी प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन की मदद से गांव-गांव मैपिंग करवाई गई है जिससे कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रत्येक व्यक्ति को अपना हक मिल सकें। इस अवसर पर उन्होंने वर्चुअल माध्यम से भारत के 10 राज्यों तथा दो केंद्र शासित प्रदेशों के 51411 राजस्व ग्रामों में कुल 58 लाख पटटे एवं प्रॉपर्टी पार्सल वितरण कर लाभान्वित किया। उन्होंने योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से संवाद भी किया। 

इस अवसर पर पंचायत समिति सागवाड़ा के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद चून्नीलाल गरासिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीब व्यक्ति जिसके पास अपनी जमीन का कब्जा था पर पट्टा नहीं होने से आवासीय योजना, बैंक ऋण एवं अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उनकी वेदना को समझा और उच्च तकनीक के माध्यम से सर्वे कराकर, ग्रामवासियों को सहभागी बनाकर, पूरी पारदर्शिता से सीमांकन करवाते हुए गरीबों को मालिकाना हक दिया है।

Swamitva Yojana 2025

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि अध्यक्ष यादे माटी कला बोर्ड राजस्थान श्री प्रहलाद राय टांक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रथम कार्यकाल से ही गांव को विकास का केंद्र बिंदु मानकर महिलाओं के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी। उन्होंने उज्जवला योजना, जन धन योजना, लखपति दीदी जैसी योजनाओं से महिलाओं को सशक्त बनाया है। इससे महिलाओं में आत्मनिर्भरता भी बड़ी है। 

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि विधायक सागवाड़ा श्री शंकरलाल डेचा ने कहा स्वामित्व योजना से प्रत्येक गांववासियों को उसका अधिकार मिला है। अब डिजिटल माध्यम से सीमांकन होने से विवाद भी खत्म होंगे और सौहार्द बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना से लाभार्थी को अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने इस हेतु प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि राज्य सभा सांसद श्री चुन्नीलालजी गरासिया, श्री प्रहलाद राय टांक अध्यक्ष यादे माटी कला बोर्ड राजस्थान सरकार, विधायक सागवाड़ा शंकरलाल डेचा, समाजसेवी हरीश पाटीदार, जिला प्रमुख श्रीमती सूर्या अहारी, प्रधान सागवाड़ा ईश्वर सरपोटा, उप प्रधान नरेश पाटीदार, समाजसेवी बलवीर, ताजेंग भाई, मगन, विक्रम सिंह राजेश प्रजापत, श्याम भट्ट, राज रेबारी, श्रीमती पवित्र जोशी, नटवरलाल, भारतेंदु व्यास, लक्ष्मी पाटीदार ,माणक लाल, प्रदीप, चंदन सहित समस्त पंचायत समिति सदस्य गणमान्य मौजूद रहे। 

इस मौके पर अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से पट्टे एवं प्रॉपर्टी पार्सल वितरण किया गया तथा जिले के कुल 11478 लाभार्थियों को स्वामित्व योजनान्तर्गत पट्टे-प्रॉपर्टी पार्सल वितरण कर लाभान्वित किया गया। 

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाड़िया, विकास अधिकारी सागवाड़ा भारत कलाल सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी, ग्रामवासी, गणमान्य, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद

 

ad
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi