Rajasthan News : राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा प्रयास। कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए एक क्लिक में सुलझेगी विद्यार्थियों की गुत्थी ई-पाठशाला से, कैसे जानें।
यू ट्यूब चैनल पर आएगी पाठशाला
कई विद्यालयों में विषयाध्यापक व्याख्याताओं और वरिष्ठ अध्यापकों के पद रिक्त है। साथ ही विषयाध्यापकों के अवकाश पर रहने की स्थिति में विषय शिक्षण को निरंतर बनाए रखने के लिए ई-पाठशाला कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगी। पाठशाला यू ट्यूब चैनल पर आएगी। लाइव कक्षा का लिंक प्रतिदिन सुबह स्माइल वाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से सांझा की जाएगी। रोज आने वाले लिंक को डीईओ, सीबीईओ, पीईईओ, यूसीईओ वायरल करेंगे।
अलग-अलग होंगे कक्षा एवं विषय के लिंक
एक ही कक्षा-विषय की एकाधिक कक्षाएं संचालित होने पर कक्षा एवं विषय के लिंक भी अलग-अलग होंगे। प्रथम चरण में कक्षा दस में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन तथा कक्षा 12वीं के गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी अनिवार्य तथा लेखाशास्त्र की क्लास आएगी।
यह रहेगा समय
सप्ताह में पांच दिवस सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन शाम पांच बजे से आठ बजे तक प्रति विषय 45 मिनट प्रति विषय लाइव कक्षा रहेगी। लाइव कक्षाओं की सामग्री रिकॉर्डिंग, प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ भी मिलेगी। लाइव कक्षा की अध्ययन सामग्री और प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ भी मिशन ज्ञान ऐप से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही पूरे सत्र यह सामग्री यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध रहेगी।
ई-पाठशाला विभाग की अच्छी पहल है। इससे हजारों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। विद्यार्थी परीक्षाओं की अच्छी तैयारी कर गुणात्मक परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
आरएल डामोर, डीईओ माध्यमिक