Solar Panel Subsidy : सरकार दे रही है पैसा, सोलर पैनल लगाएं और मुफ्त में बिजली पाएं

Solar Panel Subsidy : देश में इन दिनों बिजली संकट देखने को मिल रहा है. एक तरफ बिजली संयंत्र कोयले के स्टॉक (Coal Stock) में कमी का सामना कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ तपती गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे मुश्किल समय में बिजली के संकट से पार पाने में ग्रीन एनर्जी (Green Energy) काफी मददगार साबित हो सकती है.

आज आप अपने घर की छत पर आसानी से सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाकर अपनी जरूरत भर की बिजली पैदा कर सकते हैं. सरकार भी इस काम में आपकी मदद करने के लिए तैयार है और आपकी लागत को घटाने के लिए सोलर पैनल पर सब्सिडी (Solar Subsidy) भी देती है. आइए जानते हैं कि सोलर पैनल लगवाने का खर्च (Solar Panel Cost) कितना आएगा और सरकार की ओर से कितनी सब्सिडी मिलेगी.

31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

सीआरईएसटी के सीईओ देबेंद्र दलाई ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन का लक्ष्‍य सौर ऊर्जा से ज्‍यादा से ज्‍यादा बिजली का उत्‍पादन करना है. उन्‍होंने कहा कि कम से कम 5 किलोवाट का सोलर सिस्‍टम फ्री में लगाया जाएगा. इसके लिए 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. गौरतलब है कि चंडीगढ़ की सभी सरकारी इमारतों की छतों पर सोलर पैनल लगा दिए गए हैं.

ये वीडियो भी देखे

कंपनी लगाएगी सोलर पैनल

इस योजना के तहत कंपनी सोलर पैनल लगाएगी. अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाने वालों को कोई पैसा नहीं देना होगा. चंडीगढ़ प्रशासन कंपनी के खाते में सब्सिडी के पैसे डाल देगा.

बिजली का रेट होगा आधा

सोलर पैनल से घर में बिजली सप्‍लाई शुरू हो जाएगी. सोलर से उत्‍पादित बिजली के लिए मकान मालिक को प्रति यूनिट केवल 3.50 रुपये देने होंगे. सामान्‍य बिजली की एक यूनिट अभी 5 से 6 रुपये में मिल रही है.

मकान मालिक को सोलर पैनल से मिली बिजली का बिल सारी उम्र अदा नहीं करना होगा. कुछ सालों बाद जब कंपनी द्वारा लगाए पैसे पूरे हो जांएगे, तो फिर सोलर पैनल मकान मालिक के हो जाएंगे और वह फ्री में इन्‍हें इस्‍तेमाल कर पाएगा.

15 साल मेंटेनेंस करेगी कंपनी

जो कंपनी छत पर पैनल लगाएगी अगले 15 साल तक कंपनी उसकी देखभाल भी करेगी. इस योजना का लाभ वो ही लोग उठा सकते हैं, जो अपनी छत पर 5 या पांच से ज्‍यादा किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्‍टम स्‍थापित कराएंगे. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं.

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi