राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 की शुरुआत
राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना के अंतर्गत इस बार कुल 56,000 यात्रियों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाएगी —जिनमें से 50,000 यात्रियों को ट्रेन से और 6,000 को हवाई मार्ग से यात्रा कराई जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2025
रेल मार्ग से होने वाले प्रमुख तीर्थ यात्रा रूट्स
- 
हरिद्वार – ऋषिकेश – अयोध्या – वाराणसी – सारनाथ
 - 
मथुरा – वृंदावन – बरसाना – आगरा – अयोध्या
 - 
द्वारकापुरी – नागेश्वर – सोमनाथ
 - 
तिरुपति – पद्मावती
 - 
कामाख्या – गुवाहाटी
 - 
गंगासागर – कोलकत्ता
 - 
रामेश्वरम – मदुरई
 - 
वैष्णो देवी – अमृतसर – वाघा बॉर्डर
 - 
महाकालेश्वर – उज्जैन – ओंकारेश्वर – त्र्यंबकेश्वर – घृष्णेश्वर – एलोरा
 - 
पटना साहिब – बिहार
 - 
सम्मेदशिखर – पावापुरी
 - 
बिहार शरीफ
 - 
श्री हजूर साहिब, नांदेड
 - 
जगन्नाथपुरी – कोणार्क
 - 
गोवा मंदिर व चर्च स्थल
 
हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा की संभावना
इस बार हवाई मार्ग से यात्रा के लिए 6,000 यात्रियों का चयन होगा। संभावित हवाई तीर्थ स्थलों में नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर प्रमुख है। बाकी हवाई स्थल यात्रियों की संख्या के आधार पर तय होंगे।
राजस्थानी संस्कृति से सजेगे ट्रेन कोच
यात्रा के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए 11 कोच राजस्थानी लोककला, त्योहार, मंदिर, दुर्ग, वन्यजीव, और पर्यटन स्थलों की पेंटिंग्स से सजे होंगे। हर कोच की थीम अलग होगी, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान ही राजस्थान की संस्कृति का अनुभव मिलेगा।
यात्रा के लिए पात्रता नियम
- 
राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
 - 
1 अप्रैल 2025 को उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक
 - 
आवेदक या जीवनसाथी आयकरदाता नहीं हो
 - 
पहले इस योजना का लाभ नहीं उठाया हो
 - 
सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी पात्र नहीं होंगे
 
सहायक/जीवनसाथी के लिए शर्तें
- 
आवेदक अपने जीवनसाथी या सहायक में से एक को साथ ले जा सकता है
 - 
जीवनसाथी की उम्र 60 से कम होने पर भी साथ जा सकते हैं
 - 
सहायक की सुविधा तब ही मिलेगी जब आवेदक की उम्र 70 वर्ष से अधिक हो
 - 
पति-पत्नी दोनों की उम्र 75 वर्ष से अधिक होने पर विशेष परिस्थिति में सहायक की अनुमति मिलेगी
 
चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
- 
प्रत्येक जिले के लिए जिला स्तर पर समिति द्वारा चयन होगा
 - 
तीर्थ स्थानवार जिला कोटा तय होगा
 - 
ज्यादा आवेदन होने पर लॉटरी सिस्टम से चयन किया जाएगा
 - 
कोटे से अधिक के लिए प्रतीक्षा सूची और आरक्षित सूची भी बनाई जाएगी
 
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- 
देवस्थान विभाग की वेबसाइट पर जाएं – devasthan.rajasthan.gov.in
 - 
जनआधार नंबर से लॉगिन करें
 - 
आवेदन फॉर्म भरें
 - 
या फिर आप ई-मित्र से भी आवेदन कर सकते हैं
 
					
		