Tiger 3 Trailer : इंतजार खत्म हुआ। सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर-3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। तकरीबन ढाई मिनट के ट्रेलर में शुरू से लेकर आखिरी तक दर्शकों को विलेन का चेहरा नहीं दिखाया गया है। सिर्फ एक आवाज है जिसे दर्शक पूरे वक्त पहचानने की कोशिश करते रहते हैं। फिर ट्रेलर के आखिर में इमरान हाशमी की एक छोटी सी झलक मिलती है और सिर्फ एक सेकेंड की इस झलक ने फैंस का दिल जीत लिया।
इमरान से टक्कर लेंगे सलमान खान
सोशल मीडिया पर सलमान खान के लुक से ज्यादा इमरान हाशमी की लुक की चर्चा शुरू हो गई है। जाहिर तौर पर मेकर्स ने इमरान हाशमी के किरदार को जितना हो सके छिपाने की कोशिश की है। बढ़ी हुई हल्की सफेद दाढ़ी के साथ इमरान हाशमी काफी किलर लग रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि इमरान हाशमी ने टाइगर की वजह से अपना परिवार खो दिया है, और अब वह उससे बदला लेना चाहता है।
इमरान हाशमी के लुक ने जीता दिल
इमरान हाशमी फिल्म में टाइगर को एक ऐसी सिचुएशन में लाकर खड़ा कर देते हैं जिसमें उन्हें एक तरफ तो अपने देश को बचाना है और दूसरी तरफ अपने परिवार को। तो किसे चुनेगा टाइगर? यही फिल्म की कहानी होने वाली है। ट्रेलर में इमरान हाशमी के लुक पर एक यूजर ने लिखा, “विलेन के लुक में इमरान हाशमी सुपर कूल लग रहा है।” एक यूजर ने लिखा, “जब इमरान हाशमी सलमान खान के सामने आता है तो यह सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला है।”