Tiger 3 Trailer : इंतजार खत्म हुआ। सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर-3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। तकरीबन ढाई मिनट के ट्रेलर में शुरू से लेकर आखिरी तक दर्शकों को विलेन का चेहरा नहीं दिखाया गया है। सिर्फ एक आवाज है जिसे दर्शक पूरे वक्त पहचानने की कोशिश करते रहते हैं। फिर ट्रेलर के आखिर में इमरान हाशमी की एक छोटी सी झलक मिलती है और सिर्फ एक सेकेंड की इस झलक ने फैंस का दिल जीत लिया।
इमरान से टक्कर लेंगे सलमान खान
सोशल मीडिया पर सलमान खान के लुक से ज्यादा इमरान हाशमी की लुक की चर्चा शुरू हो गई है। जाहिर तौर पर मेकर्स ने इमरान हाशमी के किरदार को जितना हो सके छिपाने की कोशिश की है। बढ़ी हुई हल्की सफेद दाढ़ी के साथ इमरान हाशमी काफी किलर लग रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि इमरान हाशमी ने टाइगर की वजह से अपना परिवार खो दिया है, और अब वह उससे बदला लेना चाहता है।
इमरान हाशमी के लुक ने जीता दिल
इमरान हाशमी फिल्म में टाइगर को एक ऐसी सिचुएशन में लाकर खड़ा कर देते हैं जिसमें उन्हें एक तरफ तो अपने देश को बचाना है और दूसरी तरफ अपने परिवार को। तो किसे चुनेगा टाइगर? यही फिल्म की कहानी होने वाली है। ट्रेलर में इमरान हाशमी के लुक पर एक यूजर ने लिखा, “विलेन के लुक में इमरान हाशमी सुपर कूल लग रहा है।” एक यूजर ने लिखा, “जब इमरान हाशमी सलमान खान के सामने आता है तो यह सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला है।”
Related Posts:
Dunki First Review Out : Shahrukh Khan लगाएंगे हैट्रिक, पठान, जवान के बाद ये मूवी होगी सुपरहिट
Heeramandi Web Series : भंसाली की हीरामंडी ने रचा इतिहास, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
सकीना के लिए तारा सिंह बदलेंगे अपना धर्म! रिलीज से पहले सामने आई Gadar 2 की कहानी
Kalki 2898 AD Review : पहले दिन ही गदर मचाएगी 'कल्कि' कल होगी रिलीज
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

