सलूंबर उपखंड के झल्लारा थाना क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामोडा के शिक्षक वीरभद्र सिंह चुंडावत नदी पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आ गए और बाइक सहित बह गए।
सूत्रों के अनुसार, शिक्षक सुबह ड्यूटी के लिए स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान जब वे झल्लारा-अमलोदा मार्ग पर स्थित सारणी नदी को पार कर रहे थे तो अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे पानी में बह गए।
घटना की जानकारी मिलते ही झल्लारा थाना अधिकारी धर्मेंद्र वाघेला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इसके बाद SDRF और सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की गई।
रेस्क्यू टीम ने शिक्षक की मोटरसाइकिल को नदी से बाहर निकाल लिया है, लेकिन अब तक शिक्षक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं, आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव दल की मदद कर रहे हैं।
इधर, मौसम विभाग ने उदयपुर जिले में येलो अलर्ट घोषित कर रखा है और दिनभर बादल छाए रहने व बारिश की संभावना जताई है।
					
		