सागवाड़ा । डूंगरपुर जिले में बारिश के कारण पिछले 24 घंटे के दरम्यान तीन केलूपोश कच्चे मिटटी के मकान ढह गए। इससे कोई जनहानि ही हुई है लेकिन इस बारिश में परिवार फिलहाल बेघर हो चुका है। डूंगरपुर शहर बांसडवाडा क्षेत्र में देर रात को केलूपोश मकान की रसोई की दीवार ढह गई।
वही सागवाडा पंचायत समिति के वरसिंगपुर गांव के माविताफला में तीन कच्चे मकान ढह गए। इससे लोग को रात पडौसी के घर में गुजारने को मजबूर हो गए। वही मौके पर सरपंच ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। डूंगरपुर जिले में पिछले सात दिन से बारिश का दौर चल रहा है।
हल्की बूंदबादी के साथ तेज हवा से बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में डूंगरपुर जिले में कुल 21.88 एमएम बारिश हुई है। जिले में अभी तक कुल 648.00 एमएम बारिश हो चुकी है। बारिश का औसत आंकडा 750 माना गया है। इसमें लगभग पहुंचने वाला है। बारिश के कारण जिलेभर में छोटे—बडे डेम में पानी की आवक लगातार जारी है।
बारिश के कारण डूंगरपुर शहर के बांसडवाडा क्षेत्र के हरिश बांसड के रसोई की दीवार अचानक ढह गई। अचानक रात को हुए हादसे से परिवार सदमे में आ गया। सभी ने घर से बाहर निकलकर जान बचाई। इसी प्रकार सागवाडा उपखंड के वरसिंगपुर गांव के माविता फला में बंसीलाल डेंडोर, सुरेश डेंडोर और सूरमा रामा का कच्चा केलूपोश मकान अचानक रात को ढह गया।
जिसके कारण तीनों परिवार ने पडौसी के मकान में घुसकर अपनी जान बचाई। सुबह सूचना पर मौके पर सरपंच, पटवारी ने पहुंचकर मौका पर्चा तैयार किया। सरकार से राहत दिलाने के प्रयास किए जाएगे।