प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सागवाडा नगर पालिका ने बाँटे 35 पट्टें

उदयपुर संभाग के साथ साथ जोधपुर एव कोटा संभाग में भी प्रथम आने का लक्ष्य : खोडनिया
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सागवाडा नगर पालिका ने बाँटे 35 पट्टें


सागवाडा। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सागवाडा नगर पालिका की ओर से अब भी पट्टों का वितरण किया जा रहा है। नवनियुक्त कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष ललित पंचाल के मुख्य अतिथि एव पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया की मौजूदगी में पालिका प्रशासन की ओर से 69 ए एव स्टेट ग्रांट के कुल 35 पट्टों का वितरण किया गया। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने बताया कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार की ओर से शहरवासियों को राहत देने का काम किया जा रहा है।




नगर पालिका सागवाडा पट्टा वितरण में विगत 01 वर्ष से उदयपुर संभाग में प्रथम आ रही है और अब जोधपुर एव कोटा संभाग की बराबरी पर जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जननायक का सपना हर व्यक्ति के पास अपने मालिकाना हक़ का पट्टा हो इस सपने को साकार किया जा सके, इस मौके पर उपाध्यक्ष राजू मामा, पार्षद इंद्रजीत मकवाना, इस्माइल बिल्ला, प्रकाश खटीक, गटा भागरिया, डायालाल पाटीदार, अशोक रोत सहित पालिका कर्मचारी जीतेन्द्र शर्मा, अभियान प्रभारी रोशन व्यास, सिद्धार्थ शर्मा, राकेश जैन, पराग सोमपुरा, जितेंद्र पाटीदार सहित पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

पट्टे का 7 माह के अंदर पंजीयन करवाने पर शत-प्रतिशत लीज की छूट
खोडनिया ने आम जन से अपील की गई है की राज्य सरकार के निर्देश अनुसार किसी भी व्यक्ति द्वारा अभियान के दौरान पट्टा प्राप्त किया गया हो तो 07 माह के अंदर ही पंजीयन करावे। जिसमे राज्य सरकार द्वारा दी जा रही शत-प्रतिशत लीज की छूट दी है। अगर कोई भी व्यक्ति 7 माह बाद पट्टा पंजीयन करवाता है तो उसे ₹10 प्रति वर्ग मीटर की दर से राशि जमा करवानी पड़ती है जो 03 वर्ष तक मान्य है। 03 वर्ष के बाद पट्टा अपने आप स्वतः निरस्त हो जाता है।

 

ये वीडियो भी देखे

 

 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!