डूंगरपुर। जिले के वीरबाला कालीबाई राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास बांसिया में वार्डन कलावती मनात का स्थानांतरण करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जहां 2 दिन पहले बांसिया के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों प्रतिपक्ष नेता कमलेश अहारी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मुलाकात कर हॉस्टल वार्डन कलावती का स्थानांतरण निरस्त कर बांसिया हॉस्टल में यथावत रखने की मांग की थी। वहीं, गुरुवार को छात्रावास की बालिकाओं ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर से मुलाकात कर वार्डन कलावती मनात का स्थानांतरण निरस्त कर छात्रावास में यथावत पद पर रखने की मांग की।
छात्राओं ने बताया कि बांसिया जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास में वार्डन कलावती मनात को कुछ लोगों ने राजनीतिक स्वार्थ के खातिर पद से हटा दिया है जो गलत है। उन्होंने कहा कि वार्डन कलावती हमेशा हॉस्टल में ही रहते हैं तथा रात को भी वही उनके साथ रहते हैं। छात्राओं को वार्डन कलावती मनात से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बोर्ड परीक्षा नजदीक है ऐसे में हॉस्टल वार्डन को हटाकर छात्राओं को परेशानी में डाल दिया है।