वागड़ में पहली बार ब्राह्मणों का महाआयोजन, 11 ज़िलों से 25 हज़ार ब्राह्मणों के आने की संभावना

 सागवाडा में विप्र महाकुंभ 26 मार्च को, तैयारी को लेकर बैठक हुई 

सागवाडा। विप्र फाउण्डेशन और सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में सागवाडा में विप्र महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर गायत्री शक्तिपीठ सागवाडा में बैठक हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मावली विधानसभा के विधायक धर्मनारायण जोशी थे। सागवाड़ा जिलाध्यक्ष प्रकाशचंद्र व्यास ने की।




विशिष्ठ अतिथि गायत्री शक्ति पीठ के संयोजक भूपेंद्र पंड्या, बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष योगेश जोशी, डूंगरपुर जिला अध्यक्ष नारायण पंड्या, प्रदेश कार्यकारिणी के देवीलाल फलोत थे। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बताया कि गलियाकोट मार्ग स्थित कॉलेज मैदान सामाजिक समरसता के भाव को लेकर 26 मार्च को विप्र महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में वागड़ और मेवाडा क्षेत्र के 11 ज़िलों से 25 हज़ार ब्राह्मणों के आने की संभावना बतायी जा रही है। उदयपुर,  डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद सहित आस पास के विभिन्न ज़िलों से आए लोग एकत्रित होंगे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक भुपेंद्र पंड्या ने बताया कि कार्यक्रम मेवाडा वागड़ के संतों के अलावा विभिन्न समाजों प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया जाएगा।

ये वीडियो भी देखे




विप्र फ़ाउंडेशन कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए जोशी ने बताया कि 250 आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को बिना ब्याज स्कालऱशीप दी गई है जिस पर क़रीब 2 करोड़ ख़र्च किए गए हैं। इसके अलावा जयपुर में वेद पीठ की स्थापना की जा रही हैं जिस पर 13 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अरुणाचल में ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से प्रसिद्ध भगवान परशुराम के कुंड के स्थान पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कुंड के विकास को लेकर 100 करोड़ रुपये ख़र्च किए जा रहे हैं। जिसमें यहाँ भगवान परशुराम की बड़ी प्रतिमा लगायी जाएगी।

इस कार्यक्रम में सुभाष उपाध्याय,रेखा पंड्या,सीमा जोशी,अशोक गुणावत,प्रभुलाल त्रिवेदी,केके शर्मा, ललित पुंजोत,किशोर भट्ट,नारायण पंड्या,तेजप्रकाश जोशी, कन्हैयालाल व्यास,मनोज दीक्षित,नरेंद्र व्यास, विनोद पंड्या, दीनबंधु ठाकोर, मनोज चोबीसा के साथ सर्व ब्राह्मण समाज के बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संगठन महामंत्री प्रदीप गामोट ने किया और आभार हेमंत दादा पाठक ने जताया।



 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!