सागवाड़ा। उपखंड अधिकारी यतीन्द्र पोरवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भासौर का सोमवार को औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी पोरवाल ने विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोजन किया। मिड डे मील के तहत दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने रोटी की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने विद्यार्थियों के साथ संवाद और वार्तालाप भी किया। कक्षा 10 व 11 के विद्यार्थियों से जनरल नॉलेज, गणित एवं भूगोल संबंधित सवाल-जवाब भी पूछे, बच्चों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने के शिक्षकों को निर्देश दिए। पोरवाल ने भविष्य में केरियर से संबंधी भी जानकारी ली और मार्गदर्शन दिया। विद्यार्थियों को समय प्रबंधन व लक्ष्य प्राप्ति के लिए माइक्रो प्लानिंग करने के बारे में बताया। परिसर में बने शौचालय की नियमित सफाई कराने का कहा।
विद्यालय परिसर में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र भासौर के निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली। आंगनवाड़ी केंद्र पर कोई भी बालक-बालिका भी उपस्थित नहीं थे। जिस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी कर संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया।