Banking News : नई भर्तीया निकालने की मांग, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्मिक हड़ताल पर, सभी ब्रांच में कामकाज ठप्प

डूंगरपुर।राजस्थान ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स आर्गेनाइजेशन एवं ग्रामीण बैंक एम्पलाइज यूनियन इकाई बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक BRSGB Bank के बैंक कर्मी सोमवार से दो दिन की हड़ताल पर उतर गए हैं। हड़ताल के तहत बैंक कर्मियों ने डूंगरपुर शाखा के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बैंक कर्मी बैंक में विभिन्न पदों पर नई भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं।

ग्रामीण बैंक एम्पलाइज यूनियन इकाई बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के राजकुमार कंसारा ने बताया कि बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सभी कैडर पर भर्ती नहीं करने के विरोध में सोमवार से राजस्थान के डूंगरपुर जिले सहित 21 जिलों, 12 रीजन की 880 बैंक शाखाओं में पूरी तरह से तालाबंदी और हड़ताल की गई है। उन्होंने बताया कि बैंक में पिछले दो साल की तरह इस वर्ष भी नई भर्ती के लिए आईबीपीएस को रिपोर्ट नहीं की है, जिसके चलते बैंक कार्मिकों में भारी रोष है।

उन्होंने बताया कि बैंक से कार्मिक रिटायर हो रहे हैं, लेकिन बैंक में नई भर्तियां नहीं हो रही हैं। बैंक में पिछले सालों के मुकाबले काम बढ़ा है, लेकिन कार्मिकों की संख्या कम होने से बैंक में काम कर रहे कार्मिकों पर वर्कलोड बढ़ रहा है। ऐसे में बैंककर्मियों ने बैंक प्रबंधन और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बैंक में नई भर्ती निकालने की मांग की है। दो दिन की हड़ताल से बैंकिंग कार्य ठप पड़ा है, जिसके चलते करोड़ों का लेनदेन तो प्रभावित होगा। वहीं, ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!