जयपुर। राजस्थान के चर्चित ‘कथित’ फोन टैपिंग प्रकरण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा आज तीसरी बार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा के समक्ष पेश हुए। क्राइम ब्रांच ने उनसे एक बार फिर गहनता से पूछताछ की। इस पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस जारी कर सुबह 11 बजे जांच टीम के सामने हाज़िर होने को कहा गया था।
गौरतलब है कि सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी से अंतरिम राहत हटाने के लिए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई 20 फरवरी को होनी है। इससे पहले क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा से कुछ और पहलुओं पर पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस भेजकर तलब किया है। इससे पहले क्राइम ब्रांच की जांच टीम के अफसरों ने दो बार उनसे लंबी पूछताछ में कई सवालों के जवाब दर्ज़ किए हैं।
‘जागरूक नागरिक होने के नाते उठाया कदम’
सीएम ओएसडी ने एक बार फिर दोहराते हुए माना कि उन्होंने ऑडियो क्लिप को मीडिया संस्थानों तक पहुंचाया था। उन्होंने कहा कि ऑडियो क्लिप उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिला था। इस क्लिप में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को विधायकों की खरीद-फरोख्त करके गिराने की साजिश रचने की जानकारी सामने आई थी। लिहाज़ा एक जागरूक नागरिक होने के नाते उन्होंने अपना दायित्व समझा कि इसे मीडिया को सर्कुलेट करना चाहिए, जो उन्होंने किया।
जांच में पूरा कर रहा हूँ सहयोग
क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश होने से पहले नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ओएसडी ने कहा कि वे इस प्रकरण को लेकर जारी जांच-पड़ताल और पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहे हैं। जब-जब भी उन्हें बुलाया जा रहा है हाज़िर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये छठी बार है जब नोटिस जारी कर बुलाया गया है। सीएम ओएसडी ने कहा कि इससे पहले दो बार पूछताछ के लिए हाज़िर हो चुका हूँ जिसमें हर बार चार से पांच घंटे की पूछताछ हुई है। पूछे गए हर सवाल का जवाब दिया जा रहा है।
एफआईआर ख़त्म करने की लगी है याचिका-
ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकरण से उनका कोई लेना-देना नहीं है। यही वजह है कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को ख़त्म करने का आग्रह करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की हुई है, जिसकी सुनवाई भी 20 फरवरी को होनी है। उन्हें उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा।
ये है मामला-
विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त से जुड़ा एक ऑडियो वायरल होने के बाद ये मामला सुर्ख़ियों में आया था। गहलोत सरकार ने आरोप लगाते हुए दावा किया था कि भाजपा असंवैधानिक तरीके से विधायकों की खरीद-फरोख्त करके उनकी सरकार गिराने की साजिश रच रही है। वायरल ऑडियो क्लिपिंग में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज़ होने का भी दावा किया जा रहा था। हालांकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सभी आरोपों को नकारते हुए ऑडियो क्लिप वायरल करने के लिए सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में सरकार पर जनप्रतिनिधियों के फोन टैप करवाने की आशंका भी व्यक्त की गई थी।
ये वीडियो भी देखे
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Related posts:
डूंगरपुर में शराब तस्करी कर रहे 3 आरोपियों को पकड़ा, 2 कारों, 77 कार्टन शराब जब्त की, 3 लाख रुपए बता...
Dungarpur News
पहले ”राजकाज”, फिर घरेलू कामकाज, अवकाश प्रार्थना पत्र राजकाज पोर्टल के माध्यम से भिजवाने पर ही होंगे...
News
Rajasthan Budget 2025 : बजट मेें बांसवाड़ा को मिली अनेकानेक सौगातें
News
रीट-2024 परीक्षा में बड़ा अपडेट, उत्तीर्ण होने के लिए चाहिए कितने अंक
News
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!