दोवड़ा थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा से रेप के आरोपी 70 साल के बुजुर्ग को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने पड़ोस में रहने वाली आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को ही अपनी हवस का शिकार बनाया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
आसपुर डीएसपी रतनलाल चावला ने बताया कि 19 जून को थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था उसकी बड़ी बेटी आठवीं कक्षा में पढ़ती है। 18 जून को उसके पेट में दर्द हुआ। जिस पर उसने अपनी मां को बताया की 15 जून को उसके पड़ोस में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग उसे अपने घर ले गए थे और उसके साथ रेप किया था।
वहीं, नाबालिग को किसी को बताने पर मारपीट कर मारने की धमकी दी थी। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी। वही पुलिस ने गुरुवार को 70 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।