सागवाड़ा। नगर के निकटवर्ती जेथलेश्वर मोड़ के पास 15 जून को इको कार की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल मोटर साईकल सवार की उपचार के दौरान दस दिन बाद उदयपुर गीताजंली चिकित्सालय में मौत हो गई।
थाना प्रभारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया की पाड़वा आमली फला निवासी देवीलाल 45 पुत्र सोमाजी डेण्डोर मीणा ने रिपोर्ट देते हुए बताया की दिनाक 15 जून को मैं व मेरा भाई राजू 40 पुत्र सोमाजी डेण्डोर मीणा अपनी मोटर साईकल पर सागवाड़ा से पाडवा आ रहे थे की ओड जेथोलेश्वर मोड के पास पिछे से तेजगति से आ रही इको कार चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मारी दी।
जिससे मोटर साईकल सहित दोनो निचे गिर गए। राजू को गम्भीर चोट आने से बेहोश हो गया। जिस पर उपस्थित अन्य लोगों की मदद से नगर के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से दो दिन बाद रेफर किया नगर के निजी चिकित्सालय में ले गये जहां से भी रेफर करने पर उदयपुर गीताजंली होस्पीटल ले गये जहा उपचार के दौरान 24 जून रात में राजू पुत्र सोमाजी डेण्डोर को मौत हो गई।
लाश को नगर के राजकीय चिकित्सालय मुर्दा कोटडी में रखा गया जानकारी मिलने पर थाना एएसआई शंकरलाल मय जाब्ता चिकित्सालय पहुंचे तथा लाश का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपूर्द की। अनुसंधान एएसआई शंकरलाल के जिम्मे किया गया।