डूंगरपुर/राज्य सरकार का बजट 10 फरवरी, शुक्रवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पेश करेंगे। बचत, राहत और बढ़त के संदेश के साथ राज्य में बजट को लेकर आमजन में उत्सुकता का माहौल है। इसे देखते हुए डूंगरपुर जिले में बजट का आमजन के बीच लाइव प्रसारण किया जाएगा।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने इस संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक और सभी उपखंड अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला मुख्यालय सहित सभी उपखंड और ग्राम पंचायतों तक में राज्य के बजट का लाइव प्रसारण करवाने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों के लिए भी बजट का लाइव प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पंचायत समिति स्तर पर वीसी कक्षों, लेपटॉप, कम्प्यूटर व टेलीविजन के माध्यम से सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की जाएगी।
जिला मुख्यालय पर नगरपरिषद ऑडिटोरियम, पंचायत समिति सभागार एवं जिला अस्पताल सहित सभी सरकारी कार्यालयों व अन्य प्रमुख स्थानों पर एलईडी के माध्यम से बजट का लाइव प्रसारण किया जाएगा। वहीं, उपखंड मुख्यालयों पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्रों व उपखंड कार्यालयो पर बजट का लाइव प्रसारण किया जाएगा। कॉलेज शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार जिले के सभी राजकीय व निजी महाविद्यालयों में बजट का लाइव प्रसारण किया जाएगा।