Dungarpur Cyber Crime: डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन की ओर से जिले भर में साईबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन साईबर शील्ड अभियान के तहत साईबर थाना पुलिस एवं जिला साईबर सेल तथा पुलिस थाना साबला की टीम को साईबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है।
टीम ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देशभर में लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 मोबाइल व 22 फर्जी सिम कार्ड बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
– खेतों में पेड़ पर मचान बनाकर दे रहे थे ठगी की वारदातों को अंजाम
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि 29 जनवरी को साईबर थाने के कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि साबला क्षेत्र के पिंडावल गांव के पास खेतों की मेड़ पर स्थित पेड़ों के ऊपर मचान बनाकर उसके ऊपर 8 से 10 साईबर ठग बैठे हैं जो फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस से लड़कियां उपलब्ध करवाने के नाम पर देश भर के विभिन्न राज्यों के व्यक्तियों के साथ साईबर ठगी कर रहे हैं।
सूचना पर साईबर थाना पुलिस, साईबर सेल टीम एवं साबला थाना पुलिस की टीम का गठन कर टीम पिंडावल गांव में खेतों पर पहुंची तथा घटनास्थल पर जाकर खेतों में पेड़ के ऊपर बने मचान में बैठे व्यक्तियों को नीचे उतारकर उनके मोबाइल फोन चेक किये तो आरोपियों द्वारा देश भर में लोगों को अश्लील फोटो भेज कर उनसे ठगी करते हुए अलग-अलग खातों में राशि ऐंठने की जानकारी मिली जिस पर पुलिस ने पिंडावल निवासी दलजी पुत्र वेलजी पाटीदार, जितेंद्र पुत्र परती पाटीदार, बोडिगामा बड़ा निवासी ड़ायालाल पुत्र ताजेंग पाटीदार, कमलेश पुत्र नारायण पाटीदार, परीक्षित पुत्र भगू पाटीदार, हितेश पुत्र बंशीलाल पाटीदार, पालोदा निवासी राजेश पुत्र गौतम पाटीदार, वजेपुरा निवासी राहुल पुत्र दिनेश चंद्र डामोर को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 मोबाइल एवं 22 फर्जी सिम कार्ड को जब्त किया है।
– सोशल मीडिया पर विभिन्न वेबसाइटों पर भेजे गए अश्लील फोटो की एवज मंगवाते थे राशि
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर विभिन्न वेबसाइटों पर फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर फर्जी ऐड जारी कर उस पर फर्जी सिम का नंबर डालकर अश्लील फोटो आमजनों को भेजकर झांसे में लेकर उनको व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भेजे गए अश्लील फोटो की एवज में विभिन्न फर्जी खातों में राशि डलवाकर साईबर ठगी की जाती थी। आरोपियों ने अब तक करीब 1 करोड़ से ज्यादा की राशि की साइबर ठगी की है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 55 मामले दर्ज है।
– साईबर शील्ड में 6 प्रकरण दर्ज कर 52 आरोपी गिरफ्तार, 66 मोबाइल व 118 सिम कार्ड जब्त
ऑपरेशन साईबर शील्ड अभियान के बारे में एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत अब तक जिले भर में कुल 6 प्रकरण दर्ज कर 52 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनसे साईबर ठगी में लिफ्ट 66 मोबाइल, 118 सिम कार्ड, 18 डेबिट कार्ड, एक कार, एक लैपटॉप, एक वाई-फाई डोंगल जब्त किए जा चुके हैं। गिरफ्तार साइबर ठगों द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के आमजन से फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लगभग एक करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की जा चुकी है। पुलिस साइबर ठगों के विरुद्ध दर्ज अन्य प्रकरण में पूछताछ कर रही है।
संवाददाता – संतोष व्यास