Dungarpur Update Today : कुंआ थाना पुलिस ने चोरी करने वाली गैंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुंआ में ज्वेलरी शॉप और कपड़े की दुकान में चोरी की वारदात के बाद झरनी के पहाड़ियों में छुपे हुए थे। पुलिस ने जंगल में घेरा डालकर पकड़ लिया। पुलिस ने 15 किलो चांदी और सोने के जेवरात बरामद कर लिए हैं। वहीं, 54 हजार रुपए से ज्यादा का कैश भी जब्त किया है।
एसपी मोनिका सेन ने बताया- 18 मई को कुंआ निवासी रोहित पुत्र अरविंद जैन और जयंतीलाल पुत्र धुलिया जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया की रात के समय उनके कपड़े और ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात हुईं। चोर दुकान से 15 किलो से ज्यादा सोने चांदी के जेवरात, कैश और सामान चुराकर ले गए थे। मामले में कुंआ, चितरी, धंबोला, चोरासी ओर रामसागड़ा थाना पुलिस की अलग अलग टीमें जांच में जुट गई। छानबीन के दौरान पुलिस ने चोरों के बारे में पड़ताल की, जिसमें पुलिस को चोरों के बारे में खास सुराग मिले।
झरनी गांव के जंगल में आरोपियों के छुपे होने का पता लगा। जिस पर पुलिस की टीम पैदल की जंगल से होते हुए पहाड़ियों पर पहुंचे। पहाड़ियों के पीछे 2 व्यक्ति दिखे। पुलिस ने घेरा डालकर दोनों को पकड़ लिया। आरोपी जीवा पुत्र मनजी डेंडोर निवासी पाडला दरियाटी ओर संजय पुत्र गटू बरंडा निवासी गोरादा फला लादसोर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कुंआ में ज्वेलरी शॉप और कपड़े की दुकान में चोरी की वारदात कबूल कर ली। वारदात के एक दिन पहले उनके अन्य साथी विपिन पुत्र कन्हैयालाल नाई निवासी पारडा दरियाटी ने रेकी की थी। पुलिस ने आरोपी विपिन को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में चोरी और नकबजनी की 12 जगहों पर 9 वारदात करना कबूल कर लिया है।