जिला पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी, अन्य गुमशुदा मोबाईलों को भी जल्द किया जाएगा बरामद
डूंगरपुर। डूंगरपुर पुलिस ने जिलेभर में गुमशुदा और चोरी हुए मोबाईल को बरामद कर शुक्रवार को उनके मालिकों को वापस लौटाए। जिले भर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में निवासरत लोगों के गुम हुए व चोरी हुए मोबाईल वापस पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खिल उठे जिस पर उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस द्वारा इन सभी मोबाईलों की अनुमानित क़ीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में गुमशुदा और चोरी हुए मोबाईल को लेकर पुलिस द्वारा ट्रेस की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान 40 मोबाइल फ़ोन को ट्रेस किया गया। पुलिस ने इन मोबाईलों को गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग ज़िलों से कलेक्ट किया तथा उनके मालिकों की पहचान कर उन्हें सुपुर्द किया।
साइबर सेल की मेहनत लाई रंग
जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि चोरी व गुम हुए मोबाईल की तलाशी में साइबर एक्पर्ट की टीम की मेहनत रंग लाई। टीम ने ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी व गुम हुए मोबाईलों की लिस्ट बनाई, इनमें कई महंगे व एंड्रॉइड मोबाइल शामिल थे जिनको ट्रेसिंग पर लगाया गया। साईबर सेल की टीम द्वारा ईएमआई नम्बर के आधार पर उक्त मोबाईलों को ट्रेस किया गया तथा कड़ी मशक्कत के बाद इन मोबाइलों को कलेक्ट किया गया।
इस तरह पकड़े गुम हुए मोबाईल
डूंगरपुर साइबर सेल के हेमेंद्र सिंह, अभिषेक, राहुल त्रिवेदी और अंकित त्रिवेदी ने मोबाईल के ईएमआई नम्बर के आधार पर गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल को ट्रेस किया। पुलिस ने मोबाईल को ट्रेस करने के बाद जिनके पास मोबाईल था उन लोगों को फ़ोन किया और मोबाईल एसपी ऑफिस में जमा करवाने के लिए कहा, इस पर कुछ लोगों द्वारा ख़ुद आकर मोबाईल जमा करवा दिये जिसमें ज़्यादातर मोबाईल गुमशुदा मोबाइल थे।