गुलाबपुरा पाडला में चारागाह भूमि पर 220 केवी जीएसएस नहीं बनवाने की रखी मांग
सागवाडा/ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पाडला हाडलिया के सरपंच पति कचरा मालिवाड़ के नेतृत्व में गांव के प्रतिनिधिमंडल ने बांसवाडा-डूंगरपुर लोकसभा सांसद राजकुमार रोत से दिल्ली स्थित निवास पर शिष्टाचार भेंट की।
मुलाकात के दौरान सरपंच पति कचरा मालिवाड़ ने सांसद रोत को ग्राम पंचायत पाडला हाडलिया में 220 केवी जीएसएस गुलाबपुरा पाडला में चारागाह भूमि पर नहीं बनवाने की बात रखी। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर पूर्व में ग्राम पंचायत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सागवाडा विधायक, जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि गुलाबपुरा पाडला में चारागाह भूमि पर 220 केवी जीएसएस नहीं बनवाया जाये।
उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन 220 केवी जीएसएस बनाना ही जरूरी समझता है तो ग्राम पंचायत भवन के पीछे खसरा नंबर 83 में हमारे पास उपलब्ध जमीन पर जीएसएस बनवाया जाए, तथा दोनों गांवों में आदिवासी परिवारों के कुछ घर हैं जिनको नुकसान नहीं पहुंचाया जाए।
इस पर सांसद रोत ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि किसी भी तरह से आपकी ग्राम पंचायत को तकलीफ नहीं आएगी। सांसद रोत ने मामले को लेकर दूरभाष पर जिला कलेक्टर से भी बात की तथा वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल में डूंगरलाल, लखमा, उपसरपंच भूपेंद्रसिंह, महिपाल, कालूराम डामोर, योगेश शामिल रहें।