सागवाडा। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सागवाडा नगर पालिका की ओर से अब भी पट्टों का वितरण किया जा रहा है। नवनियुक्त कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष ललित पंचाल के मुख्य अतिथि एव पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया की मौजूदगी में पालिका प्रशासन की ओर से 69 ए एव स्टेट ग्रांट के कुल 35 पट्टों का वितरण किया गया। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने बताया कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार की ओर से शहरवासियों को राहत देने का काम किया जा रहा है।
पट्टे का 7 माह के अंदर पंजीयन करवाने पर शत-प्रतिशत लीज की छूट
खोडनिया ने आम जन से अपील की गई है की राज्य सरकार के निर्देश अनुसार किसी भी व्यक्ति द्वारा अभियान के दौरान पट्टा प्राप्त किया गया हो तो 07 माह के अंदर ही पंजीयन करावे। जिसमे राज्य सरकार द्वारा दी जा रही शत-प्रतिशत लीज की छूट दी है। अगर कोई भी व्यक्ति 7 माह बाद पट्टा पंजीयन करवाता है तो उसे ₹10 प्रति वर्ग मीटर की दर से राशि जमा करवानी पड़ती है जो 03 वर्ष तक मान्य है। 03 वर्ष के बाद पट्टा अपने आप स्वतः निरस्त हो जाता है।