डूंगरपुर/राज्य बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को ईडीपी सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने विभागवार प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बजट घोषणाओं के कार्य निश्चित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने जो कार्य बकाया है, उसके लिये वर्क ऑर्डर बनाकर कार्यो को शुरू कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बजट घोषणा में सभी कार्यो का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश प्रदान किये है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उन कार्यो को ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश प्रदान किये है।
उन्होंने सोम-कमला-आंबा प्रोजेक्ट की प्रगति पर चर्चा करते हुए आसपुर केनाल, भीखाभाई सागवाड़ा एवं गलियाकोट केनाल के वर्क ऑर्डर के बारे में जानकारी ली और शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करवाने के निर्देश प्रदान किये है।
बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के बारे में विभागवार जानकारी लेते हुए शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि महाविद्यालय आदि के भवनों निर्माण के लिये उपखण्ड अधिकारी व जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने जिन ब्लॉकों में भूमि आवंटन नहीं हुई है, उसको गंभीरता से लेकर प्रपोजल बनाकर भिजवाने के निर्देश प्रदान किये है।
बैठक में जिला कलक्टर ने स्टेट फ्लैगशिप योजनाओं में रसद विभाग में गेहंू उठाव की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होंने विद्यालय में निःशुल्क यूनिफार्म वितरण की जानकारी लेते ली एवं जिन ब्लॉकों में छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म की राशि मिली है, उन स्कूलों की मॉनिटरिंग कर तत्काल छात्र-छात्राओं को राशि दिलवाने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में आधार सीडिंग से वंचित रहे छात्रों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने पालनहार योजना की जानकारी लेते हुए जिले की रेंकिंग बढ़ाने के निर्देश दिये है। सिलिकोसिस को लेकर हर माह बैठक आयोजित करवाने के निर्देश दिये है।
10 मार्च से ग्राम सभाएं:-
अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि 10 मार्च से जिले के सभी ब्लॉकों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। सभी लंबित प्रकरणों को अभियान के माध्यम से पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये है। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।