बस सड़क किनारे खड़े ट्रोले से टकराई, सड़क हादसे में यात्री की मौत

सागवाड़ा बांसवाड़ा रोड़ पर भीलूड़ा के पास सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रोले में टक्कर लगने से निजी बस में सवार यात्री की बुधवार तड़के मौत हो गई। पुलिस के अनुसार एक निजी स्लीपर यात्री बस अहमदाबाद से सागवाड़ा होते हुए बांसवाड़ा जा रही थी। इस दौरान बस भीलूड़ा से आगे पारड़ा मोरू पेट्रोल पंप के पास सड़क पर खड़े खराब ट्रोले से टकरा गई। बस चालक ने बस को ट्रोले से बचाने का प्रयास किया, लेकिन चालक के दूसरी तरफ का भाग ट्रोले से टकरा गया। जिससे दुर्घटना में पुत्र अनोपा पाटीदार की मौत हो गई। मृतक अगरपुरा उतरने के लिए आगे की तरफ दरवाजे के पास में आकर खड़ा हो गया था, तभी बस के ट्रोले से टकराने से उसे गम्भीर चोटें आई। सूचना मिलने पर माही चौकी से मयदीप सिंह व थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक के भतीजे महेशचंद्र पुत्र जीवनलाल पाटीदार ने रिपोर्ट में बस चालक पर तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने से दुर्घटना में उसके ताऊ की मौत होने की जानकारी देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!