बांसवाड़ा जिले के क्षेत्र में 50 लाख रुपए के बीमा के लिए पत्नी ने अपनी बहन और प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। घटना को सड़क हादसे का रूप देने के लिए शव को हाईवे पर डालकर गाड़ी से कुचल दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी, उसकी बहन और प्रेमी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
घटना का विवरण:
एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कांता (35वर्षीय), उसकी बहन कमला (42वर्षीय), और प्रेमी दिनेश मईडा (38वर्षीय) शामिल हैं। 25 दिसंबर को नेशनल हाईवे पर एक व्यक्ति का सिर कुचला शव मिला था। शव के हाथ पर “KALU” गुदा हुआ था, जिससे सोशल मीडिया के जरिए मृतक की पहचान कालू (37वर्षीय) निवासी पलोदरा के रूप में हुई।
हत्या की साजिश और बीमा प्लानिंग:
डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि आरोपी पत्नी कांता और प्रेमी दिनेश का अफेयर चल रहा था, जिसकी जानकारी कांता की बहन कमला को थी। तीनों ने मिलकर पहले कालू के नाम पर 5 बीमा पॉलिसियां करवाईं, जिनकी कुल कीमत 50 लाख रुपए थी। इसके बाद हत्या की साजिश रची गई।
हत्या का तरीका:
दिनेश ने अपने साथियों विनोद और श्रवण के साथ मिलकर 25 दिसंबर की शाम को कालू को पलोदरा से कार में बांसवाड़ा लाया। रास्ते में शराब में बेहोशी की गोलियां मिलाकर कालू को पिलाई गई। हाईवे पर पहुंचकर सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी। लाश को सड़क पर डालकर गाड़ी से कुचल दिया गया, ताकि घटना को दुर्घटना का रूप दिया जा सके।
गिरफ्तारी और जांच:
पुलिस को शक होने पर कांता और उसकी बहन कमला पर नजर रखी गई। प्रेमी दिनेश को हिरासत में लेने के बाद मामले का खुलासा हुआ। घटना में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस का बयान:
पुलिस ने बताया कि कांता और दिनेश ने हत्या के लिए कमला के घर पर प्लानिंग की थी। घटना को अंजाम देने के लिए दिनेश को 15 लाख रुपए देने का वादा किया गया था। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।