पहली बार एसडीएम खुद शहरवासियों की तकलीफ जानने निकले शहर की गलियों में, सीवरेज कार्य में ढिलाई पर जताई नाराजगी

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

सागवाड़ा। शहर में आरयूआडीपी के तहत चल रहे सीवरेज और पेयजल पाइपलाइन कार्य के कारण बदहाल स्थिति को देखने के लिए पहली बार एसडीएम सुबोधसिंह चारण खुद पहुंचे। उनके साथ पालिकाध्यक्ष आशिष गांधी, आरयूआडीपी एक्सईएन मधुसूदन गेना, एईएन मुकेश पाटीदार मौजूद थे। उपखंड अधिकारी सुबोधसिंह चारण ने बोहरावाड़ी की सडक देखकर आरयूआडीपी एक्सईएन को फटकार लगाई कि कोई 60 से अधिक का बुजुर्ग व्यक्ति कैसे अस्पताल या अपने रुटिन कार्य के लिए बाहर जा सकता है। इस सडक पर रोज बच्चे कैसे स्कूल जा सकेंगे। कोई बीमार या गर्भवती महिला इस सडक पर चलने लगे को आपके विभाग के खिलाफ जनहानि का केस करना पडेगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह से इन लोगों की तकलीफ को अनदेखा करना बहुत गलत है। एसडीएम ने कहा कि आप नियमानुसार सिवरेज की लाइन खोदने या पेयजल पाइपलाइन की खुदाई के बाद मिटटी को पुन: डाल देते। इसके बाद उस पर कंक्रीट सिमेंट रेत का मिक्सर डाल देते तो आज यह सभी सडक चलने लायक होती। आरयूआडीपी के अधिकारी चुपचाप एसडीएम की बातो को सुनते जा रहे थे। इसके बाद एसडीएम ने रथोत्सव मार्ग, गणेश पांडाल और भोईवाड़ा, कंसारा चौक, माड़वी चौक शहर की सभी सडकों का निरीक्षण किया।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

जिस सडक पर इंसान नही चल सकता है वहां आप मानसून का बहाना कर रहे

एसडीएम कार्यालय में निरीक्षण के पहले बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें नगर पालिका, आरयूआडीपी, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में एसडीएम सुबोधसिंह चारण से स्पष्ट रुप से आरयूआडीपी के एक्सईएन मधुसूदन गेना को सड़क ठीक कराने के निर्देश दिए। जिस पर आरयूआडीपी एक्सईएन ने बहाना बनाते हुए कहा कि बारिश होने के कारण सड़के ठीक नही हो पाई। इस पर पालिकाध्यक्ष आशिष गांधी ने कहा की दिसम्बर माह में कार्य शुरू हो गया था। जनवरी से मई माह तक कोई बारिश नही थी। उस समय सड़के रिपेयरिंग हो सकती थी। जानबूझकर सड़क को ठीक नही किया गया। इस पर एसडीएम ने पालिकाध्यक्ष को शांत करते हुए आरयूआडीपी एक्सईएन को शहर की सभी सडकों को दुरस्त करते हुए त्यौहार के लिए अनुकूल करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दरम्यान लोगों ने बताई अपनी पीडा

एसडीएम सहित अधिकारियों की टीम निरीक्षण के लिए शहर में पहुंची। जहां पर लोगों ने टूटी सडकों से अपनी पीडा को बताया। बोहरावाड़ी और आसपास के क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कर्मचारी एक जगह काम अधूरा छोड़कर दूसरी जगह शुरू कर देते हैं। नतीजतन जूना मंदिर, कंसारा चौक, मांडवी चौक, मोचीवाड़ा, कलालवाड़ी, शुक्लवाड़ा, सदर बाजार समेत कई प्रमुख मार्ग गड्ढों और कीचड़ से सटे पड़े हैं। स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समाधान न मिलने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

नगर पालिका के अधिकारियों को भी किया पाबंद

बैठक में एसडीएम चारण ने नगर पालिका के अधिकारियों को शहर की सभी नालियों में जमा मलबा, कीचड को साफ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की बरसाती कीचड के कारण नालियों में गंदगी जमा है। जिससे मच्छर, मक्खी हो रहे है। उसे साफ कराने के लिए टीमे भेजी जाए । रोड लाइट के पोल पर झुलते तार और खुल्ले वायर पर टेप लगाने के निर्देश दिए। वही नगर पालिका की विद्युत शाखा को रोड लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!