Dungarpur News : कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चुराने वाले 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बाइक भी जब्त की है। दोनों ही आरोपी 500 मीटर दूर ही दूसरी कॉलोनी में रहते थे। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया की लोहारवाडा निवासी जावेद खान पुत्र मुनव्वर खान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया की उसकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी। 20 मई की रात को बाइक चोरी हो गई थी। वारदात को लेकर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे ओर मुखबिर तंत्र से जांच करते हुए आरोपी मोहम्मद सलीम (27) पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी रेणिया मगरी धरियावाद प्रतापगढ़ हाल आम्बामाता मंदिर के पीछे पातेला और सरफराज (23) पुत्र मुजफर खान निवासी गरीब नवाज कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों ही आरोपियों ने चोरी की वारदात भी कबूल कर ली है। उनके कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है। दोनों ही आरोपी पड़ोस की दूसरी कॉलोनी में रहते हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।