डूंगरपुर/जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसानों के ई-केवाईसी नहीं हुए हैं। किसान सम्मान निधि योजना में लैंड सीडिंग करवा चुके 1 लाख 69 हजार किसानों में से 38 हजार 287 किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है। ई-केवाईसी के अभाव में किसानों की योजना की किश्त अटक सकती है। प्रशासन ने किसानों से ई-केवाईसी करवाने की अपील की है।
एडीएम हेमेन्द्र नागर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में डूंगरपुर जिले में 1 लाख 69 हजार किसानों ने लैंड सीडिंग करवाई है। इसमें से 1 लाख 31 हजार किसानों ने अपनी केवाईसी अपडेट करवा ली है, लेकिन 38 हजार 287 किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपनी केवाईसी अपडेट नहीं करवाई है। डूंगरपुर जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि अगर किसान अपनी केवाईसी अपडेट नहीं करवाते हैं तो उन्हें किसान सम्मान निधि की योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से किसानों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए ई-केवाईसी अपडेट करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि किसान ई-मित्र, पीएम किसान एप और पटवारी के पास जाकर तीन तरीकों से अपना केवाईसी अपडेट करवा सकता है। ई-केवाईसी अपडेट होने के बाद ही किश्त जारी की जाएगी।