Banswara News : बांसवाड़ा की सबसे पुरानी टैक्स्टाइल इंडस्ट्रीज बांसवाड़ा सिंटेक्स लिमिटेड कंपनी में गुरुवार को दो मजदूर हादसे का शिकार हो गए। इनमें से एक की मौत हो गई। एक मजदूर गंभीर घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब मजदूर स्टाफ कॉलोनी में बन रही बिल्डिंग में प्लास्टर कर रहे थे।
प्लास्टर करने के लिए बांस का प्लेटफार्म बनाया था। दोनों मजदूर 30 फीट की ऊंचाई पर प्लास्टर कर रहे थे। इस दौरान लकड़ी का सपोर्ट टूट गया। ऐसे में ऊपर से दोनों मजबूर नीचे आ गिरे। एक मजदूर अनूप (40) पुत्र सुरेश मांझी निवासी मढ़िया बिहार की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा बलवा बिहार निवासी प्रदीप राम पुत्र दीनानाथ मांझी घायल हो गया। प्रदीप का इलाज चल रहा है। अनूप के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
ठेकेदार की लापरवाही से हादसा
सिंटेक्स मिल की ओर से निर्माण का ठेका भीलवाड़ा की सुकृति मेगा प्रोजेक्ट कंपनी को दिया हुआ है। हादसे को लेकर भास्कर ने तत्काल मौके पर पहुंच कर ठेकेदार रामनारायण नायक के बेटे और साइट इंजीनियर सोनू नायक से बात की। उन्होंने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया।
मौके मौजूद मजदूरों और अस्पताल में घायलों के परिजनों ने इसे ठेकेदार की लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूरों की सेफ्टी के लिए कोई उपाय नहीं किया गया था। उन्हें साइट हेलमेट तक नहीं दिए गए थे। सेफ्टी बेल्ट थी लेकिन क्लिप नहीं लगाई गई थी।
पुलिस पहुंची मौक़े पर की जांच
मृतक के शव को मॉर्च्युरी में रखने के बाद राजतालाब चौकी प्रभारी कैलाश घटनास्थल पहुंचे और मौका मुआयना कर घटना के दौरान मौजूद लोगों के बयान भी लिए। हादसे को लेकर मिल प्रबंधन भी चुप्पी साधे हुए हैं।