Dungarpur : एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, 18 मोबाइल और फर्जी दस्तावेज जब्त

Dungarpur Crime News : ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत साइबर थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 8 शातिर ठगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 18 मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और एटीएम बरामद किए हैं।

Dungarpur News : साइबर पुलिस थाने के थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि जिलेभर में साइबर ठगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र में भंडारिया गौशाला के पास कुछ युवक मोबाइल लेकर बैठे हैं और चैटिंग कर रहे हैं।

सूचना मिलने के बाद साइबर थाने की टीम मौके पर पहुंची। 10 युवक मोबाइल पर बातें और चैटिंग कर रहे थे। मोबाइल चेक करने और पूछताछ करने पर सामने आया कि सभी 10 युवक एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देशभर में लोगों से चैट कर रहे थे और लड़कियां उपलब्ध कराने के नाम पर उनसे ठगी कर रहे थे।

जिस पर पुलिस ने मौके से 8 युवकों को गिरफ्तार किया। वहीं 2 बाल अपचारियों को भी डिटेन किया। पुलिस ने बड़ौदा आसपुर निवासी पंकज पाटीदार और दिलीप पाटीदार, जसपुर बड़ौदा निवासी दर्शील पुरी गोस्वामी, रायना बड़ौदा निवासी मनीष पाटीदार, जसपुर साबला निवासी रोहित पाटीदार और रमेश पाटीदार, रायना दोवड़ा निवासी नरेश पाटीदार और भरत पाटीदार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों से 18 मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और एटीएम कार्ड सहित एक कार भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!