नाकेबंदी में पकड़े 1.5 करोड़ के डायमंड, गढ़ी थाना पुलिस की कार्रवाई, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इसमें पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान 1.5 करोड़ रुपए के डायमंड और 77370 रुपए केश के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह माल वो कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे।

सीआई रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बांसवाड़ा से हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह ने सूचना दी थी कि 3 व्यक्ति बस में सवार होकर यहां से गुजरे हैं जिनके पास डायमंड हैं। सूचना मिलते ही नाकेबंदी शुरू की। उस दौरान बांसवाड़ा से हिम्मतनगर गुजरात जाने वाली चामुंडा ट्रैवल्स की बस को रोककर तलाशी ली।

तीन संदिग्ध लोगों को बस से उतारकर पूछताछ की व तलाशी ली तो दीपक परमार पुत्र मगन परमार चमार उम्र 29 साल निवासी नवदीप पुत्र नरसी चमार उम्र 27 साल निवासी कृष्ण नगर थाना कृष्णनगर, सचिन पुत्र जसवंत दर्जी उम्र 39 साल निवासी के कब्जे से 220.350 कैरेट हीरे व 77370 रुपये नगदी प्राप्त हुई।

उक्त हीरों की बाजार कीमत करीबन 1.5 करोड रुपए है। तीनों के पास हीरे व नगदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से उक्त हीरे व नगदी को धारा 106 (1) बीएनएसएस में जब्त किया गया व तीनों गैरसायलानों को शान्ति भंग में गिरफ्तार किया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!