डूंगरपुर/दोवड़ा थाना क्षेत्र के पाड़लाथूर गांव में एक महिला का शव घर में फंदे पर लटका मिला।महिला की साल भर पहले शादी हुई थी।
खबर मिलते ही कुवैत में रोजगार करने गया पति भी लौट आया है। पीहर पक्ष की मांग पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दोवड़ा थाने के एसआई लालसिंह ने बताया कि पाड़लाथुर निवासी काजल 23 वर्षीया पत्नी जितेंद्र पंचाल का शव रविवार शाम के समय उसके घर के कमरे में ही साड़ी से फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर बांसवाड़ा के बागीदोरा से पीहर पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे।
लोगों ने बताया कि काजल और जितेंद्र की शादी साल भर पहले ही हुई थी। जितेंद्र कुवैत में रोजगार करता है। करीब 4 महीने पहले ही कुवैत गया था। रविवार को पत्नी काजल के फंदा लगाने का पता लगने पर वह अपने घर लौट आया। शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया।
दोवड़ा थाने से पुलिस की टीम भी पहुंच गई। पीहर पक्ष ने बेटी की मौत पर जांच करवाने की मांग की। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पूरे मामले की जांच एसडीएम की ओर से की जाएगी।