डूंगरपुर। जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के राता ब्लॉक के जंगल में सागवान के पेड़ पर रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
चौरासी थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार धूलेश्वर पुत्र हाजा डामोर निवासी रंगेला फला डामोर ने रिपोर्ट दी है जिसमें उसने बताया कि दिनांक 22 जून की शाम को उसका पुत्र कमलेश डामोर (उम्र 18 वर्ष) घर से अचानक गायब हो गया था, जिसे परिवार वालों ने काफी तलाश की तो देर रात्रि को वह राता ब्लॉक जंगल में सागवान के पेड़ पर गले में रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ मिला।
परिजनों ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं, घटना की सूचना परिजनों ने चौरासी थाना पुलिस को दी जिसके बाद चौरासी थाना पुलिस जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंची। जहां परिजनों की रिपोर्ट पर मंगलवार को पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।