सागवाड़ा। गलियाकोट पुनर्वास कॉलोनी में दिगंबर जैनाचार्य चंद्र सागर महाराज का चातुर्मास होगा।
समाज के मीडिया प्रभारी मनोज गलालिया ने बताया कि गलियाकोट कॉलोनी जैन समाज के लोग आचार्य चंद्र सागर महाराज के दर्शन व चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट करने के लिए अंदेश्वर पारसनाथ पहुंचे वहां पर श्रीजी का अभिषेक पूजन करने के बाद आचार्य चंद्र सागर महाराज को ससंघ (8 पिच्छी) गलियाकोट कॉलोनी में चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट किया गया।
श्रीफल भेंट करने के दौरान समाज के अध्यक्ष गजेंद्र शाह, आकाश शाह, रमेश भगत, विमल शाह, तेजपाल पटवारी, गिरधरलाल शाह, दिनेश जांगा, जितेंद्र शाह, मनोज गलालिया, अश्विन शाह, बाबू चोवाटिया, तरंग शाह, अमित शाह, संतोष भगत, पवन जैन, पीयूष कोठारी, कीर्ति कोठारी, भावेश जैन, दीपेश शाह, निर्णय जैन, सचिन शाह, परेश जैन, मनीष पचौरी, संदीप पंचोरी, राजकुमार, ईशान गलालिया, नमन जैन, ईशान जैन सहित कई महिलाए मौजूद रही। श्रीफल भेंट करने के बाद आचार्य द्वारा अपना 2023 का पावन सन्मतिचंद्र वर्षा योग के गलियाकोट कॉलोनी में करने की घोषणा की गई इससे सम्पूर्ण समाज में अत्यंत हर्ष का माहौल है। गुरुदेव का मंगल प्रवेश 25 जून रविवार को होने की संभावना है।