डूंगरपुर/धंबोला बस स्टैंड पर मुख्य बाजार में सर्राफा की दुकान के ताले तोड़ चोर अंदर रखी तिजोरी चोरी कर ले गए। तिजोरी में 10 लाख रुपए से ज्यादा के चांदी के जेवरात रखे हुए थे। चोर गाड़ी लेकर आए थे, उसी में जेवरात की तिजोरी रखकर ले गए। पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है। धंबोला थाना क्षेत्र में धंबोला कस्बे में चोरी की वारदात हुई।
चोरों ने धंबोला से सीमलवाड़ा रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने धनलक्ष्मी ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया। दुकान मालिक आशा पंचाल ने बताया की बुधवार शाम के समय वह दुकान के ताले बंद कर घर के अंदर चले गए। घर दुकान के पीछे ही है।
आधी रात को चोरों ने मौका पाकर दुकान के ताले कुंडी तोड़ दिए। दुकान का दरवाजा खोल कर अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों ने वहां रखी सेफ के ताले तोड़ने के प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान चोरों ने सेफ को बाहर निकाल लिया। जिस समय चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे, उसी समय उनकी नींद खुल गई। घर के अंदर से उन्होंने चोर- चोर की आवाज लगाई। इस पर चोर तिजोरी के साथ गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।
दुकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। इस दौरान तिजोरी गायब और अन्य सामान बिखरा हुआ मिला। पुलिस ने मामला दर्ज की चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।