डूंगरपुर/जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत हजारों लोगो की पेंशन पर तलवार लटक सकती है। डूंगरपुर जिले में 2 लाख 14 हजार 669 पेंशनधारियों में से 70 हजार 173 पेंशनधारियों ने अब तक वार्षिक सत्यापन करवाया है। जबकि 1 लाख 44 हजार 496 पेंशनधारियों ने सत्यापन नहीं करवाया है। 31 दिसंबर तक अगर वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया गया तो इन सभी पेंशनधारियों की पेंशन अटक सकती है।
सरकार की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा योजना में विभिन्न पेंशन दी जाती है। लेकिन पेंशन के लिए हर साल उस व्यक्ति को अपना वार्षिक सत्यापन करवाना होता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर के उपनिदेशक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर जिले में 2 लाख 14 हजार 669 पेंशनर है। इसमें से 70 हजार 173 पेंशनरों ने अपना वार्षिक सत्यापन करवा लिया है। लेकिन 1 लाख 44 हजार 496 पेंशनधारी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपना वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है। सत्यापन करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 है। बचे हुए पेंशनधारियों ने निर्धारित तारीख तक वार्षिक सत्यापन नहीं कराया तो आगे उनकी पेंशन पर तलवार अटक सकती है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर के उपनिदेशक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन के लिए 4 विकल्प उपलब्ध हैं। फेस रिकॉग्निशन मोबाइल ऐप द्वारा घर बैठे सत्यापन, ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अंगूठे की बायोमेट्रिक पहचान से सत्यापन, उपखण्ड अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में पेंशनर के आधार नंबर में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करवा सकते है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है।