डूंगरपुर/सदर थाना क्षेत्र के सुरपुर गांव में ठंडाई पीने से 24 लोग बीमार हो गए। महिलाओं और बच्चों के पेट दर्द के साथ उल्टियां होने लगी। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
होली के त्योहार को लेकर सुरपुर गांव में धुलंडी का प्रोग्राम रखा गया था। गांव के लोगों को ठंडाई पिलाई गई, लेकिन ठंडाई पीने के बाद लोगों के पेट में दर्द की शिकायत होने लगी। बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को उल्टियां होने लगी। तबीयत बिगड़ने पर लोगों को पास के अस्पताल, डूंगरपुर जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया। डूंगरपुर जिला अस्पताल में करीब 24 लोगों को भर्ती करवाया है। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
वहीं कुछ लोगों का निजी अस्पताल में भी इलाज करवाया गया। एक साथ कई लोगों के बीमार होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच गई और लोगों का गांव में ही इलाज शुरू कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ठंडाई के सैंपल लेकर जांच की कार्रवाई की जा रही है।
