सागवाडा। थाने के अंर्तगत भीलूडा रोतवाडा की एक महिला आज सुबह अपने घर से गांव के चौराह की तरफ पैदल जा रही थी। तभी पीछे से आ रही एक स्कूटी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई। परिजनों ने स्कूटी सवार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग रखी।
पुलिस जानकारी के अनुसार भीलूडा गांव के रोतफला निवासी कालू ननोमा ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी भाभी धनु ननोमा उम्र 37 साल अपने घर से गांव के चौराह पर पैदल जा रही थी। तभी सेलोता मार्ग से स्कूटी सवार कांतिलाल कलोत निवासी बामणियाफला ने तेज गति से आकर टक्कर मार दी।
जिससे उसकी भाभी गंभीर घायल हो गई। सभी परिवारजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने स्कूटी सवार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
Related Posts:
Sagwara News : पुनर्वास कॉलोनी में बनेगा वागड़ सांस्कृतिक भवन, 21 को होगा शिलान्यास
व्यापारी ने अपनी बंद पड़ी फैक्ट्री में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया, घाटा और कर्ज से व्यापारी परेशान
कार्य की धीमी गति और अनियमितताओं पर भड़के विधायक डेचा, जांच कराने के निर्देश
सागवाड़ा पुलिस : 24 घंटे में मोटर साइकिल चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

