सागवाडा। उपखंड के घोटाद गांव में सडक किनारे चल रहे एक युवक की सामने से तेज गति से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की ईलाज के दरम्यान मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सागवाडा उपखंड के घोटाद गांव निवासी डायालाल पुत्र थावरिया डोडियार ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भतिजा कमलेश डोडियार दोनो 30 सितम्बर को पैदल अपने घर के नजदीक लिमडी गांव में माताजी के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी घोटाद पुलिए के पास एक तेज गति से बाइक ने आकर उसके भतिजे को सामने से टक्कर मार दी।
जिससे भतिजा कमलेश गंभीर घायल हो गया। जहां उसे सागवाडा के अस्पताल में लेकर ईलाज करवाया। ईलाज के बाद उसे घर लेकर आए। जहां 1 अक्टूबर को पुन: उसकी तबियत खराब हो गई। इसके कारण उसे सागवाडा अस्पताल में पुन: लेकर आए। जहां पर डाक्टरों ने उसे अन्यंत्र रैफर कर दिया।
जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन पुन: सागवाडा अस्पताल के मोर्चरी में पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सुपुर्द किया। वही बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।