घोटाद में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न, विधायक ने सामुदायिक भवन की घोषणा की



हनुमान जी की स्थापना संकटों से मुक्ति का मार्ग – कमलेश भाई शास्त्री

सागवाड़ा।घोटाद गांव में शनिवार को नवनिर्मित हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना एवं कलश स्थापना विधिवत रूप से संपन्न हुई। इस मौके पर रामकथा वाचक कमलेश भाई शास्त्री, विधायक शंकरलाल लाल डेचा और भाजपा ज़िलाध्यक्ष अशोक पटेल की गरिमामयी मौजूदगी रही।

कमलेश शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि “जहाँ हनुमान जी की स्थापना होती है, वहाँ सभी संकट दूर हो जाते हैं। आज हमें मिलकर आसुरी शक्तियों को पहचान कर उनका नाश करना होगा। देश और सनातन संस्कृति के लिए एकजुट होकर कार्य करना समय की मांग है।

ये वीडियो भी देखे

कार्यक्रम में विधायक शंकरलाल डेचा ने गांव के विकास की प्रतिबद्धता जताते हुए शमशान घाट के पास सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया। महोत्सव के दौरान प्रतिष्ठाचार्य गजानंद भट्ट एवं 51 ब्राह्मणों के सान्निध्य में 33 कुण्डात्मक महारुद्र यज्ञ, देव पूजन, मंदिर शिखर प्रतिष्ठा, ध्वज दण्ड प्रतिष्ठा, प्रासादोत्सर्ग, एवं महाआरती जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।

कार्यक्रम में डायालाल विकास नगर, डिप्टी रूपसिंह और थानाधिकारी मदन खटीक, यशवंत पंड्या, रविशंकर भट्ट, प्रदीप गामोठ, चंद्रेश व्यास मौजूद रहे। आभार सरपंच प्रकाश डेंडोर ने माना। घोटाद मे तीन दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत हनुमान मंदिर के शिखर स्थापना के मुख्य यजमान सुरेश मणिलाल कलाल ने लिया।

हनुमानजी मंदिर कीर्ति स्तम्भ का लाभ भूपेन्द्र भट्ट ने लिया। उक्त कार्यक्रम में भूपेंद्र भट्ट, प्रतिष्ठा चार्य गजाननंद हार्दिक भट्ट, नरेश भट्ट, जयंतीलाल सेवक, डायालाल सेवक, निकुंज भट्ट, प्रदीप भट्ट मौजूद रहे। संचालन प्रदीप भट्ट, जगदीश पसोली व सरपंच प्रकाश भट्ट ने किया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!