Aaj Ka Rashifal 16 February 2025 : मेष, कन्या सहित इन 3 राशियों को धन लाभ के योग, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Aaj Ka Rashifal 16 february 2025 : ग्रहों की चाल हमारे जीवन पर प्रभाव डालती है और हर दिन नई संभावनाएं लेकर आती है। जानिए मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

आज का राशिफल मेष (Aaj Ka Rashifal Mesh Rashi)

कई दिनों से रुके कार्यो में गती आएगी । पारिवारिक विवादों के चलते चिंतित रहेंगे । अपने विचारों को शुद्ध करें । व्यापारिक यात्रा हो सकती है । सामाजिक कार्यो में समिलित होंगे।

ये वीडियो भी देखे

आज का राशिफल वृषभ राशि (Aaj Ka Rashifal Vrishbh Rashi)

भाग्य के भरोसे बैठने से काम नहीं चलेगा कर्म करना पड़ेगा । व्यापारिक लाभ होगा। धर्म कर्म में आस्था बढ़ेगी । पारिवारिक वातावारण अनुकूल रहेगा। स्वास्थ पर ध्यान दे। संत दर्शन संभव।

आज का राशिफल मिथुन राशि (Aaj Ka Rashifal Mithun Rashi)

आज का दिन आपके लिए शुभ है । पुराने मित्रों से भेट होगी। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। विवादों को टाले। पूंजी निवेश से लाभ होगा। जीवन साथी के स्वास्थ की चिंता रहेगी ।

आज का राशिफल कर्क राशि (Aaj Ka Rashifal Kark Rashi)

पुराने मामले सुलझ सकते हैं। परिवार में संपत्ति विवाद को लेकर विवाद सम्भव। आप के अपने आप को धोखा दे सकते हे सतर्क रहे। आकसिक  धन लाभ संभव। व्यापार विस्तार की योजना टाले।

आज का राशिफल सिंह राशि (Aaj Ka Rashifal Singh Rashi)

अपने चंचल स्वभाव के कारण नुकसान संभव है । अपने से बड़ो की बातो को सुने उनके अनुभव आप के लिए लाभप्रद साबित होगे। वैवाहिक निर्णय लेने में जल्दबाजी न करे। व्यापारिक यात्रा संभव।

आज का राशिफल कन्या राशि (Aaj Ka Rashifal Kanya Rashi)

मिश्रित फल दाई समय चल रहा है । किसी अनजान से सम्बन्ध स्थापित होंगे । नोकरी पेशा लोगों के लिए समय उपयुक्त है। पद में वृद्धि के योग बन रहे हैं ।कपड़े के व्यापार से जुड़े लोग आर्थिक लाभ अर्जित करेगे।

आज का राशिफल तुला राशि (Aaj Ka Rashifal Tula Rashi)

विशिष्ठ लोगों से मुलाकात आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा। न्याय विभाग से जुड़े लोगों को असफलता का सामना करना पड़ेगा। किसी से दुश्मनी हो सकती है । प्रेम प्रसंग के चलते दुविधा में रहेंगे ।

आज का राशिफल वृश्चिक राशि (Aaj Ka Rashifal Vrashik Rashi)

आलस्य त्यागे समय पर काम करे। आप की मेहनत से व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। सश्रम किए गए कार्य सफल होंगे। पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है। आय से अधिक व्यय न करें। माता को काजल और कमल गट्टे की माला अर्पण करें शत्रु परास्त होंगे ।आर्थिक स्थिति मज़बूत बनेगी

आज का राशिफल धनु राशि (Aaj Ka Rashifal Dhanu Rashi)

आज आकस्मिक लाभ हो सकता है। निकट जनों की प्रगति से मन में प्रसन्नता होगी। परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम मिलने की उमीद है। विदेश जानें के योग बनेगे। आज रात्री लक्ष्मी माता के मंदिर में 108 सरसों के तेल के दीपक जलाएं। मुकदमे में विजय प्राप्त होगी।

आज का राशिफल मकर राशि (Aaj Ka Rashifal Makar Rashi)

आपको पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी। आज कार्य में नवीनता के भी योग हैं। संतान के व्यवहार से समाज में सम्मान बढ़ेगा। दिन अनुकूल है । लक्ष्मी जी को इत्र और लाल साड़ी अर्पण करे। व्यापार में सफलता मिलेगी और कीर्ति बढेगी।

आज का राशिफल कुम्भ राशि (Aaj Ka Rashifal Kumbh Rashi)

कार्य की सफलता से मनोबल मजबूत होगा। कार्य की अधिकता रहेगी। अजनबी व्यक्ति का विश्वास न करें धोखा मिल सकता हे। कार्यक्षेत्र में वृद्धि के योग हैं । सक्रिय होने के कारण संबंध व परिचय क्षेत्र बढ़ेगा।

आज का राशिफल मीन राशि (Aaj Ka Rashifal Meen Rashi)

कम बोलें अच्छा बोलें । सुख-समृद्धि बढ़ेगी। आर्थिक निवेश में सोच-समझकर निर्णय लेने पर लाभ होगा। स्वाध्याय में रुचि बढ़ेगी। परिवार, समाज में आपका महत्व बढ़ेगा।

ad
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi