डूंगरपुर के धम्बोला थाना क्षेत्र में शनिवार को झाफरा स्कूल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बाइक से गिरने के कारण एक महिला की मौत हो गई। मृतका जेठोला मेले से खरीदारी करके अपने घर लौट रही थी।
धम्बोला थाने के हेड कॉन्स्टेबल सोहनलाल ने बताया कि मृतका की पहचान गडाकोकल निवासी निशा पत्नी पप्पू रोत के रूप में हुई है। निशा अपने कुटुम्बी भाई भूरालाल के साथ जेठोला मेले गई थी। वापसी के दौरान भूरालाल ने बाइक तेज गति से चलाई, जिससे झाफरा स्कूल के पास निशा संतुलन खो बैठी और सड़क पर गिर गई।
गिरने से निशा के सिर पर गंभीर चोट आई। परिजन उसे तुरंत सीमलवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
