वरदा पुलिस ने की कार्यवाही, पूछताछ कर रही पुलिस
ओबरी। वरदा थाना पुलिस ने 7 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 5 महीने पहले टामटिया गांव में एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
वरदा थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि टामटिया निवासी कमला पत्नी मोगाजी पाटीदार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि 27 दिसंबर 2023 को वह और भानजी दिव्या दोनों घर के आगे बैठकर चावल की सफाई कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर 2 बदमाश आए। एक बदमाश ने उसके गले में पहनी 2 तोले की सोने की चेन लूट ली और भाग गए।
मामले में पुलिस ने जांच करते हुए एक आरोपी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र लिंवाराम डामोर मीणा निवासी खांडी ओबरी थाना खेरवाड़ा उदयपुर को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से लूटी गई चेन भी बरामद की थी। वहीं बाइक को भी जब्त कर लिया था। मामले में उसके साथी आरोपी सिकंदर पुत्र जीवा अहारी मीणा निवासी बिलख कलावत थाना केसरियाजी उदयपुर की तलाश की जा रही थी, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था।
पुलिस ने आरोपी सिकंदर को टॉप टेन वांछित और 7 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथी राजकुमार के साथ मिलकर चेन लूट की वारदात कबूल कर ली है। आरोपी ने आसेला में भी एक और लूटपाट की वारदात कबूल की है। आरोपी के 8वीं की मार्कशीट में सिकंदर के स्थान पर तरुण कुमार मीणा पुत्र जीवा उर्फ जीवतराम के नाम से कागजात बनाकर रहता था।
फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कार्यवाही में थानाधिकारी रघुवीर सिंह, आंतरी चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल यशपाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, हेमेंद्र सिंह साइबर सेल डूंगरपुर रहे। जिसमे आंतरी चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल संतोष कुमार एवं कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही।