सागवाड़ा/अंतरराष्ट्रीय विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के लिए महावीर इंटरनेशनल वामा वीरा केंद्र की वीराओ ने वृक्षारोपण किया। विभिन्न प्रकार के 25 पौधों का पौधारोपण के साथ ही देखभाल करने व सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ली। जीवदया प्रकल्प के तहत गर्मियों में पक्षियों के पीने के पानी के लिए परींडे बांधे एवं उनके दाने की भी व्यवस्था की।
यह कार्यक्रम संस्थापक पूर्व अध्यक्ष वीरा नलीनी गोवाडिया, डेपुटी डायरेक्टर वीरा प्रेरणा शाह, वामा चेयरपर्सन वीरा तिलकनंदिनी शाह, वामा सचिव वीरा अनिता जैन, वीरा स्नेहलता गांधी, वीरा मंजू भूता, वीरा स्वाति भूता, वीरा आनल शाह मौजूद थे।
ये वीडियो भी देखे